45 दिन के बाद महाकुंभ हुआ समाप्त

आज (26 फ़रवरी) महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्रयागराज में इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई. हमारे साथियों ने बिना किसी शस्त्र के, व्यवहार से सबका मन जीता है. पुलिस की पूरी क्षमता को यहां परखा गया. सभी लोग इस पर खरे उतरे हैं और बिना किसी बड़ी घटना के हमने पूरा महाकुंभसंपन्न कराया है. महाकुंभ के दौरान 30 हज़ार से अधिक खोए पाए लोगों को हमने उनके परिवारों से मिलाया है.

प्रशांत कुमार डीजीपी, उत्तर प्रदेश


Today (26 February) Maha Kumbh is in its last phase. In Prayagraj, more than 65 crore people took a holy dip in the Kumbh during these 45 days. Our colleagues have won everyone's heart with their behavior, without any weapons. The full capability of the police was tested here. Everyone has lived up to it and we have completed the entire Maha Kumbh without any major incident. During the Maha Kumbh, we have reunited more than 30 thousand lost and found people with their families.

Prashant Kumar DGP, Uttar Pradesh