बीईओ बनाएंगे आदर्श विद्यालय एआरपी 10 विद्यालयों को निपुण
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के बच्चों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत दिसंबर 2025 व मिशन का संचालन किया फरवरी 2026 में जा रहा है। इसी क्रम में नए होगा निपुण आकलन सत्र 2025-26 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं। इसमें सभी अधिकारियों को कुछ न कुछ लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसमें कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने बीआरसी के प्राथमिक या कंपोजिट विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करेंगे। डायट मेंटर अपने विकास खंड के एक विद्यालय, एसआरजी जिस विद्यालय में कार्यरत हैं, एआरपी अपने विकासखंड के दस विद्यालय,
शिक्षक संकुल अपने मूल विद्यालय व पूर्व में एआरपी रहे शिक्षक वर्तमान कार्यरत विद्यालय को निपुण बनाने के लिए काम करेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए व डायट प्राचार्य को निर्देश दिया है कि विद्यालय में नामांकित छात्र के सापेक्ष न्यूनतम 80 फीसदी उपस्थिति का लक्ष्य प्राप्त किया जाए। कक्षा व विषयवार पाठ्यक्रम हर महीने पूरा कराया जाएा। वर्कबुक, किट, टीएलएम, प्रिंट सामग्री से बच्चों को पढ़ाई कराई जाए। बीईओ हर महीने के चौथे सोमवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर समीक्षा करें। महानिदेशक ने कहा है कि लर्निंग एट होम को बढ़ावा दिया जाए। अभिभावकों से भी संपर्क में रहें। उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से प्राथमिक व कंपोजिट परिषदीय विद्यालयों का दिसंबर 2025 व फरवरी 2026 में निपुण आंकलन कराया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित आवश्यक कवायद समय से पूरी करें।
To make the children studying in the council schools of the state from pre-primary to class two proficient in language and mathematics, Nipun Bharat is going to be conducted in December 2025 and Mission in February 2026. In this sequence, the Basic Education Department has set the Nipun targets for the new Nipun assessment session 2025-26. In this, some target has been set for all the officers.
It has been said that the Block Education Officer will develop the primary or composite school of his BRC as an ideal school. Diet mentor will work to make one school of his development block, the school in which SRG is working, ARP ten schools of his development block,
Shikshak Sankul will work to make his original school and the teacher who was previously an ARP, the current working school proficient.
Director General School Education Kanchan Verma has directed all BSAs and DIET principals to achieve the target of minimum 80 percent attendance in relation to the students enrolled in the school. Class and subject wise syllabus should be completed every month. Children should be taught through workbooks, kits, TLM, print material. The BEO should review the matter by holding a meeting with the headmasters on the fourth Monday of every month. The Director General has said that learning at home should be promoted. Keep in touch with the parents as well. He said that in the current session, a proficient assessment of primary and composite council schools will be done in December 2025 and February 2026 through D.El.Ed trainees. For this, complete all the necessary related exercises on time.