DIOS ने परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता परखी

बदायूं। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने मंगलवार को ब्लाक जगत क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। उन्होंने कई बच्चों से सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी और इसे बढ़ाने के निर्देश भी दिए। डीआईओएस ने अपार आईडी बनाने और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव ने भी कई विद्यालयों की जांच की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मंगलवार सुबह संविलियन विद्यालय लखनपुर, प्राथमिक विद्यालय शोभनपुर, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया का दौरा किया। डीआईओएस ने बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कई बच्चों से पूछा कि उन्हें मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है या नहीं। बच्चों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार एमडीएम दिया जा रहा है। डॉ. प्रवेश कुमार ने कई बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी। कुछ बच्चों ने उनके सवाल का सही जवाब दिया तो कुछ बच्चे जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए। डीआईओएस ने सभी विद्यालयों में शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के संबंध में भी जानकारी जुटाई। उन्होंने अपार आईडी के संबंध में जानकारी जुटाई और बताया कि शत-प्रतिशत बच्चों की अपार आईडी बनाई जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों व उपस्थित शिक्षकों को अन्य कई निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक के निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इधर, जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया का दौरा किया।

 Badaun. DIOS Dr. Pravesh Kumar, on Tuesday, conducted a surprise check of most schools of Block Jagat region. During the inspection, things were found okay in the schools. He examined the quality of education by asking questions to several children and even issued instructions for enhancing it. DIOS instructed Apaar ID to be made and 100 percent attendance of the children. At the same time, District Coordinator PC Srivastava also checked numerous schools.

District School Inspector visited Samvilian Vidyalaya Lakhanpur, Primary School Shobhanpur, Primary and Upper Primary School Majhiya on Tuesday morning. DIOS has taken details regarding the mid-day meal provided to the children. He inquired about several children whether they have been provided with food as per the menu or not. The children informed that they are being provided with MDM every day as per the menu prescribed. Dr. Pravesh Kumar also tested the quality of education by inquiring from numerous children. There were children who provided adequate responses to his inquiry and other children who were unable to respond. On this, he directed the headmasters to enhance the quality of education. The DIOS also inspected the availability of teachers, instructors and Shiksha Mitras in all the schools. He also gathered information regarding the duty teachers for the board examinations. He gathered information regarding Apaar ID and informed that the Apaar IDs of 100% children should be created. He issued numerous other directives to the headmasters and the attending teachers. The inspection of the District School Inspector caused a commotion among the teachers and other employees of the council schools. Here, District Coordinator PC Srivastava visited the Primary and Upper Primary School Majhiya.