महराजगंज, बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने परिषदीय विद्यालय में अनियमितता बरतने व एमएडीएम बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन न बनाने पर परतावल ब्लाक के दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है। खंड शिक्षा अधिकारी परतावल ने कम्पोजिट विद्यालय बभनौली का दौरा किया। इस दौरे में एमडीएम के लिए सब्जी चावल बन रहा था। बच्चों में फल व केला वितरित करने की व्यवस्था थी। कुल नामांकित 74 बच्चों में से 55 बच्चे उपस्थित थे। जांच में पता चला कि 22 फरवरी को एमडीएम न बनने के बावजूद प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह ने प्रधान के दबाव में 70 बच्चों की उपस्थिति एमडीएम में दर्ज कर दी। जबकि प्रधान के पास पर्याप्त खाद्यान्न मौजूद है। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह को निलंबित कर दिया। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डा. टोला का दौरा किया। यहां भी 22 फरवरी को भोजन नहीं बना था। लेकिन प्रधान के दबाव में आकर हेडमास्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने 22 फरवरी को एमडीएम में बच्चों को उपस्थित करा दिया। प्रधान द्वारा खाद्यान्न न दिए जाने के कारण हेडमास्टर स्वयं एमडीएम बनवा रहे हैं। इसके लिए बीएसए ने हेडमास्टर वीरेंद्र सिंह को निलंबित भी कर दिया है। इस संबंध में प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र भेजा गया है।
Maharajganj, BSA Pradeep Kumar Sharma has held two headmasters of Parataval block on suspension for not making MDM lunch for MADM children and for irregularities at the council school. Besides, a letter has been addressed to DPRO for action against the head. Block Education Officer Parataval visited Composite School Babhanouli. During this visit, vegetable rice was being made for MDM. Provisions were made to distribute fruits and bananas among children. Out of the entire 74 enrolled children, 55 children were present. During the inquiry, it was revealed that despite MDM not being prepared on 22 February, headmaster Rajkumar Singh, at the pressure of the head, marked the attendance of 70 children in MDM. While the head has adequate food grains in hand.Based on the report of Block Education Officer, headmaster Rajkumar Singh was suspended by BSA. Then the Block Education Officer visited the primary school Dr. Tola of Parataval block. It was seen that food was not cooked here on 22 February either. But under the pressure of the Pradhan, the Headmaster Virendra Singh Yadav produced the children present in the MDM on 22nd February.
Since the Pradhan is not supplying food grains, the Headmaster is making the MDM himself. For this, the BSA has also suspended the Headmaster Virendra Singh. A letter has been sent to the DPRO for taking action against the Pradhan in this regard.