बेसिक शिक्षा मंत्री के द्वारा आज लखनऊ में शिक्षा विभाग से जुड़ी बजट सत्र सम्बन्धी बैठक हुयी

बजट सत्र के दौरान शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी चर्चा सुनिश्चित करने हेतु आज विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों और नवाचारों की गहन समीक्षा की।शिक्षा में सुधार और नवीन पहल को सतत रूप से आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

With the aim of creating an effective exchange of views regarding key issues pertinent to education within the budget session, today, a meeting took place with higher departmental officers and a careful review of basic education's programmes and innovations occurred.Are committed to ongoing searches for improvement and innovative efforts within education.